खूंटी: SP कार्यालय के सभागार में बुधवार को SP अमन कुमार (Aman Kumar) की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन हुआ।
अपराध गोष्ठी में विगत माह में प्रतिवेदित महत्वपूर्ण कांडों और लंबित कांडों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश SP ने अपने अधीनस्थ पुलिस अधिकारियों (police officers) को दिया।
इसके अतिरिक्त थानों में लंबित वारंट व कुर्की जब्ती का निष्पादन, कुख्यात उग्रवादियों, अपराधियों के विरुद्ध CCA, NSA का प्रस्ताव देने, अफीम खेती की रोकथाम करने, जेल से छूटने के बाद पुनः अपराध में शामिल होनेवाले अपराधियों का जमानत रद्द कराने, थाना में आनेवाले पीड़ितों के साथ सम्मानजनक व्यवहार करने और उनकी समस्याओं का निदान करने, व्यावसायिक संगठनों से वार्ता कर पेट्रोल पंप, होटल व अन्य दुकानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने सहित अन्य कई निर्देश SP ने दिये।
अपराध गोष्ठी (Crime Conference) में ASP अभियान रमेश कुमार, तोरपा SDPO ओमप्रकाश तिवारी, मुख्यालय DSP जयदीप लकड़ा, खूंटी SDPO अमित कुमार सहित के अलावा सभी पुलिस निरीक्षक, सभी थाना प्रभारी व अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
सम्मानित किये गये पुलिस अधिकारी और जवान
पिछले दिनों PLFI के कुख्यात एरिया कमांडर गजरा कंडीर उर्फ कंडिया कंडीर की गिरफ्तारी में शामिल पुलिस अधिकारी व जवान तथा अंतर जिला वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी के 27 दोपहिया वाहन बरामद करने में शामिल पुलिस अधिकारी और जवानों को SP अमन कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होनेवालों में तोरपा SDPO ओमप्रकाश तिवारी, इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक दिगंबर पांडेय, जिला बल के आरक्षी बुलू भगत, अनूप लाकड़ा, सैट के सुधीर कुमार रवानी और खूंटी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक विश्वजीत ठाकुर, अजय कुमार भगत और अभिषेक कुमार शामिल हैं।