खूंटी: नेपाल (Nepal) के काठमांडू (Kathmandu) में आगामी 10 और 11 दिसंबर तक होनेवाली अंडर 18 रग्बी प्रतियोगिता के बालक वर्ग (Children’s Class) में भाग लेने वाली भारतीय टीम (Indian team) में खूंटी के डेविड मुंडा (David Munda) का चयन हुआ है।
यह जानकारी झारखंड रग्बी एसोसिएशन (Jharkhand Rugby Association) और खूंटी जिला रग्बी संघ के सचिव हेजाज असदक ने दी।
उन्होंने बताया कि गत आठ नवंबर से चार दिसम्बर तक शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स (Shiv Chhatrapati Sports Complex), भालेवाड़ी, पुणे में आयोजित कठिन चयन प्रक्रिया में सम्भावित 30 चयनित खिलाड़ियों (Players) में झारखंड से एक मात्र डेविड मुंडा ने 13 सदस्यीय भारतीय टीम में अपनी जगह बनायी।
सभी ज़िलों के पदाधिकारियों ने डेविड को बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी
उन्होंने बताया कि 2021 में भुवनेश्वर (Bhubaneswar) में आयोजित जूनियर नेशनल प्रतियोगिता (Junior National Competition) 2022 में तथा पटना (Patna) में आयोजित जूनियर नेशनल प्रतियोगिता और 2022 में भुवनेश्वर में आयोजित अंडर 18 कैम्प (camp) के आधार पर सम्भावित 30 खिलाड़ियों का चयन हुआ था।
डेविड मुंडा (David Munda) का भारतीय टीम में चयन होने पर झारखंड रग्बी फ़ुटबॉल एसोसिएशन (Jharkhand Rugby Football Association) के अध्यक्ष विष्णु जालान, वरीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह, उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, महासचिव मो हेजाज असदक, कोषाध्यक्ष सुनील गुप्ता, झारखंड ओलिंपिक संघ के महासचिव मधुकांत पाठक, खूंटी जिला रग्बी संघ के सचिन कुमार, शादाब खान, अश्विनी कुमार मिश्रा, वरिष्ठ खिलाड़ी संजय हेरेंज, नीतीश तिर्की, अभिषेक टूटी सहित सभी ज़िलों के पदाधिकारियों (Office Bearers) ने डेविड को बधाई देते हुए बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी है।