खूटी में 12 वर्ष की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

खूटी: सदर थाना (Sadar Thana) क्षेत्र की 12 वर्ष की नाबालिग बच्ची (Minor Girl) से जबरन दुष्कर्म (Rape) का मामला प्रकाश में आया है।

घटना एक जनवरी की रात की है, पर महिला थाना (Women’s Police Station) में बुधवार को मामला दर्ज करया गया। जानकारी के अनुसार बच्ची रात लगभग नौ बजे शौच के लिए बाहर निकली थी।

जान से मारने की दी धमी

उसी दौरान उसका पड़ोसी युवक उसका मुंह दबाकर पुआल के ढेर में ले गया और जबरन मुंह काला किया। बच्ची ने जब चिल्लाने का प्रयास किया, तो युवक ने उसे जान से मारने की धमी दी।

बताया गया कि बच्ची के काफी देर तक वापस नहीं आने पर घरवालों ने खोजबीन शुरू की। बच्ची केी ड़ी मां और भाई खोजते हुए आने लगे। यह देखकर आरोपित (accused) युवक फरार हो गया।

Share This Article