हजारीबाग: बरही के बिजनेसमैन अनिल केशरी (Businessman Anil Keshari) का सकुशल बरामदगी रांची बस स्टैंड (Ranchi Bus Stand) से कर लिया गया है। उनका शनिवार सुबह इचाक मोड़ से अपहरण कर लिया गया था।
तब से उनके परिजन एवं बरही पुलिस लगातार खोजबीन कर रही थी। अपहृत व्यवसायी ने अपने भाई को बताया कि वह शनिवार सुबह बिजनेस के काम से अपनी गाड़ी से Hazaribagh जा रहे थे।
इचाक मोड़ के पास अपनी गाड़ी रोककर पेशाब करने उतरे । इसी बीच दो युवक आया और उनमें एक ने पीछे से एक थप्पड़ मार दिया। बदले में मैं भी एक थप्पड़ चला दिया।
पुलिस इस मामले की गहराई से कर रही है जांच
उसके बाद दोनों मुझे ही मेरी गाड़ी में बंधक बना लिया। कुछ दूर जाकर मुझे एक बोरी के अंदर बांध दिया और दूसरी गाड़ी में डाल दिया। मुझे jamshedpur ले जाया गया।
लेकिन पुलिस की दबिश के बाद मुझे बोरा से निकाल कर एक बस में भाड़ा देकर बैठा दिया। बस से ही मैंने भाई को कॉल कर सूचना दिया। भाई पुलिस के साथ रांची पहुंचे।
जहां मुझे Ranchi से रिसीव कर बरही लाया गया। इधर पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।