सोल: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन (Kim Jong Un) को कोरोना टीका लगाए जाने की कम संभावना है। इसकी जानकारी दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने गुरुवार को दी।
नेशनल इंटेलिजेंस सर्विस (NIS) ने एक ब्रीफिंग में कहा कि किम को अभी कोरोना टीका नहीं मिला है।
अधिकारियों के अनुसार, उत्तर कोरियाई राज्य मीडिया रोडोंग सिनमुन की हालिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए, देश में कोई वैक्सीन नहीं आयी है, लेकिन टीकाकरण की आवश्यकता को महसूस किया जा रहा है।