कर्नाटक के BJP दफ्तर में निकला किंग कोबरा, CM भी थे मौजूद, सांप देख बसवराज बोम्मई के उड़े होश

खतरनाक सांप देखते ही CM सतर्क हो गए। सुरक्षाकर्मियों ने भी उन्हें पीछे रहने को कहा। कुछ सेकंड बाद कुछ लोग थोड़ा आगे आए और सांप को रेस्क्यू कराया

News Desk
2 Min Read

बेंगलुरु: Karnataka में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में कांग्रेस (Congress) को जबरदस्त जीत हासिल हुई है। ताजा रुझानों के मुताबिक Congress को 138 सीटों पर आगे है।

वहीं BJP 62 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है। लेकिन इससे पहले गुरुवार को सुबह प्रदेश के मौजूदा CM बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) शिगगांव में BJP कैंप ऑफिस पहुंचे।

तभी हैरान करने वाली घटना देखने को मिली। जिस वक्त CM बोम्मई BJP दफ्तर में मौजूद थे तभी वहां खतरनाक किंग कोबरा रेंगता हुआ नजर आया है। अपनी सूझबूझ से बोम्मई वहां से पीछे खिसक गये और एक बड़ा हादसा होते हुए बच गया।

Share This Article