रांची: BCCI सीनियर महिला एकदिवसीय ट्रॉफी (Senior Women’s ODI Trophy) के Knock Out Stage के मैचों का आयोजन रांची में किया जायेगा।
यह मैच झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (Jharkhand State Cricket Association) के द्वारा 1 फरवरी से 7 फऱवरी तक होगा। सभी मैच JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम, रांची और मेकन स्टेडियम, रांची में खेले जाएंगे।
1 फरवरी को प्री-क्वार्टर फाइनल के सभी तीनों मैच होंगे। जबकि 2 एवं 3 फरवरी को क्वार्टर फाइनल के मैच खेले जाएंगे। वहीं सेमीफाइनल मैच (Semi Final Match) 5 फरवरी को और टूर्नामेंट का फाइनल मैच 7 फरवरी को होगा।
प्री-क्वार्टर फाइनल के मैचों के लिए 6 टीमों ने किया क्वालिफाई
इस बाबत JSCA के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि प्री-क्वार्टर फाइनल के मैचों के लिए 6 टीमों ने क्वालिफाई किया है।
जिन टीमों ने क्वालिफाई (Qualify) किया है उनमें रेलवे, कर्नाटक, विदर्भ, राजस्थान, मध्य प्रदेश और तमिलनाडु की टीम शामिल हैं। वहीं क्वार्टर फाइनल के लिए केरल, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड एवं उत्तर प्रदेश की टीम ने क्वालिफाई किया है।