OnePlus Nord CE 3 5G : OnePlus Nord CE3 5G को लेकर पिछले काफी समय से लगातार जानकारी सामने आ रही है।
Summer Launch Event में वनप्लस अपने नए प्रोडक्ट्स (New Products) से पर्दा उठाएगी।
कई दिनों से चीनी टेक कंपनी (Chinese Tech company) ने नए OnePlus Nord CE3 5G के मल्टीपल टीजर जारी कर रही है जिससे स्मार्टफोन के मुख्य स्पेसिफिकेशन्स (Specifications) का खुलासा हुआ है।
हाल ही में कंपनी ने हैंडसेट की डिस्प्ले की जानकारी भी शेयर की थी।
OnePlus Nord CE 3 5G में हाई रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) वाली फ्लूड एमोलेड डिस्प्ले होगी। स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 782G processor मिलने की भी पुष्टि हो चुकी है।
वनप्लस के इस अपकमिंग हैंडसेट (Upcoming Handset) के कलर वेरियंट का भी खुलासा हुआ है।
OnePlus Nord CE 3 5G के फीचर्स
OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन के लिए कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर माइक्रोसाइट बना दी गई है।
OnePlus ने अब आने वाले Nord CE 3 5G स्मार्टफोन के डिस्प्ले स्पेसिफिकेशन्स की पुष्टि कर दी है।
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच fluid AMOLED डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। हाल ही में हुई एक लीक में भी इस जानकारी का पता चला था।
OnePlus Nord CE 3 स्मार्टफोन को लेकर कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 782G प्रोसेसर (Qualcomm Snapdragon 782G processor) मिलेगा।
इस हैंडसेट को एक्वा सर्ज फिनिश कलर वेरियंट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध कराया जाएगा।
5 जुलाई को होगी लॉन्च
वनप्लस ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि OnePlus Nord CE 3 5G स्मार्टफोन को 5 जुलाई को आयोजित होने वाले कंपनी के Summer Launch Event में लॉन्च किया जाएगा।
इवेंट की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी। OnePlus Nord CE 3 5Gजी के साथ कंपनी OnePlus Nord 3 5G और OnePlus Nord Buds 2R TWS ईयरबड्स भी लॉन्च करेगी।
5G स्मार्टफोन को 12 GB RAM के साथ किया जाएगा लॉन्च
अभी तक OnePlus ने फोन की RAM और कैमरा डिटेल के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
इससे पहले रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ था कि वनप्लस नॉर्ड सीई 3 5G स्मार्टफोन को 12 GB RAM के साथ लॉन्च किया जाएगा।
बात करें रियर कैमरे की तो हैंडसेट में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50 Megapixels IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड लैंस और 2 Megapixels मैक्रो सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा।
हैंडसेट में 80W वायर्ड SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी मिलेगी।
स्मार्टफोन को ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड OxygenOS 13.1 स्किन के साथ लॉन्च किया जाएगा।