कोडरमा: आज मंगलवार की दोपहर करीब 1 बजे कोडरमा थाना (Koderma Police Station) अंतर्गत वसुंधरा पेट्रोल पंप (Petrol pump) के समीप एक ऑटो (Auto) और बाइक में जोरदार टक्कर हो गई।
इस घटना में 6 लोग घायल हो गए हैं। घायलों (Injured) की पहचान मनोज कुमार सिंह (उम्र 35 वर्ष, पिता भुनेश्वर सिंह, ग्राम फुलवरिया), वासुदेव दास (उम्र 52, पिता गनहो दास, ग्राम फुलवरिया), गणेश यादव (उम्र 52 वर्ष पिता छोटेलाल यादव), सुनीता देवी (उम्र 40 वर्ष, पति दिनेश यादव) दोनों बेलाटांड़ तिलैया, राजेंद्र बिरहोर (उम्र 30 वर्ष, पिता बुधन बिरहोर ग्राम फुलवरिया), पिंटू तुरी (उम्र 25 वर्ष पिता सरजू तुरी, मसनोडीह) के रूप में हुई है।
बाइक व ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई
जानकारी के अनुसार ऑटो तिलैया (Tilaya) से सवारी बैठाकर कोडरमा की तरफ आने के दौरान पेट्रोल पंप के समीप एक बाइक से जोरदार टक्कर हो जाने से बाइक व ऑटो अनियंत्रित (Out of Control) होकर पलट गई।
घटना में घायल 6 लोगों को पुलिस की मदद से कोडरमा अस्पताल लाया गया जहां इनका इलाज चल रहा है।