झारखंड

मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कोडरमा DC ने की बैठक

कोडरमा: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के संभावित कोडरमा आगमन की तैयारियों को लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य रंजन ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की।

इस दौरान उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, (Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana) मुख्यमंत्री रोजगार सृजन, पशुधन, सर्वजन पेंशन, केसीसी, सुखाड़ राहत, विभिन्न प्रकारों के छात्रवृत्ति समेत मनरेगा संबंधित योजनाओं की एक-एक कर समीक्षा की।

समाहरणालय परिसर की साफ सफाई व पेंट करने का निर्देश

शिक्षा विभाग व समाज कल्याण विभाग (Education Department and Social Welfare Department) को आपस में बेहतर समन्वय बनाते हुए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के आवेदनों को तेज़ गति से निष्पादन हेतु निर्देशित किया।

इसी तरह उन्होंने कल्याण पदाधिकारी को सभी प्रकार की छात्रवृत्ति (Scholarship) का भुगतान शिक्षा विभाग से समन्वय बनाते हुए करने पर बल दिया।

साथ ही मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अधिकाधिक आवेदन जेनरेट करने एवं प्राथमिकता के आधार पर सभी आवेदनों का निष्पादन करने पर बल दिया। उपायुक्त ने समाहरणालय परिसर की साफ सफाई व पेंट (Cleaning And Painting) करने का निर्देश दिया

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker