कोडरमा: 2 जुलाई को तिलैया थाना (Tilaiya Police Station) गेट के पास एक विवाहिता की सरेआम पिटाई की गई थी। इसके बावजूद पुलिस (Police) ने इस घटना का कोई संज्ञान नहीं लिया।
जब यह मामला SP कुमार गौरव के पास पहुंचा दो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। SP ने थाना प्रभारी विनोद कुमार और दो SI को शो कॉज किया है।
स्पष्ट किया है कि अगर सही तरीके से जवाब नहीं मिलता है तो थाना प्रभारी सहित दो एसआई के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई होगी।
घटना के समय थाना परिसर में आराम से चाय की चुस्की ले रहे थे पुलिसकर्मी
बताया जाता है कि 2 जुलाई को तिलैया थाना में पारिवारिक विवाद की शिकायत लेकर पहुंची नव विवाहिता की बात नहीं सुनी गई। ससुराल वालों ने महिला की पिटाई की थी।
जिस समय महिला की पिटाई की जा रही थी उस दौरान थाना परिसर में थाना प्रभारी विनोद कुमार व अन्य पुलिसकर्मी आराम से बैठकर चाय की चुस्की ले रहे थे। आसपास के लोगों ने महिला को बचाने की कोशिश की लेकिन पुलिस आराम से बैठी रही।
एसआई ने विवाहिता के पिता को जड़ दिया थप्पड़
मारपीट की घटना के बाद मायके और ससुराल पक्ष जब दोबारा थाना परिसर गए तो SI सुमित कुमार ने बिना जाने-पहचाने विवाहिता के पिता को ही थप्पड़ जड़ दिया।
यह मामला अगले दिन मीडिया में सुर्खियों में आ गया। इसके बाद एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की पहल की।