कोडरमा: डोमचांच थाना अंतर्गत CM High School के समीप बुधवार की देर रात सड़क दुर्घटना (Road Accident) में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल एक अन्य युवक का सदर अस्पताल कोडरमा में इलाज चल रहा है।
मृतक की पहचान डोमचांच जयनगर रोड निवासी रोनित कुमार उर्फ गोलू कुमार के रूप में हुई है। वहीं घायल की पहचान सूरज कुमार साव (Suraj Kumar Saav) ( 18 ) के रूप में हुई है।
घटना के बाद दोनों को सदर अस्पताल कोडरमा (Sadar Hospital Koderma) लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद गोलू को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल सूरज का इलाज सदर में चल रहा है।
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक पेड़ से टकरा गई
घायल सूरज के परिजनों ने बताया कि सूरज के पिता संजय साव डोमचांच चौक पर गुपचुप का ठेला लगाते हैं। बुधवार की रात में गोलू ने दुकान बंद किया और दोनों एक बाइक पर सवार होकर CM हाई स्कूल की तरफ जा रहे थे।
इस दौरान तेज रफ्तार मोटरसाइकिल एक पेड़ से टकरा गई। इसमें गोलू कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूरज के परिजनों ने बताया कि दोनों आपस में दोस्त है और एक साथ पढ़ाई करते थे।
दोनों बाइक से कहां जा रहे थे इसकी जानकारी परिजनों को नहीं है। सूचना कोडरमा पुलिस (Koderma Police) को मिलने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।