कृति सेनन और कार्तिक आर्यन ने खत्म की ‘शहजादा’ के अगले शेड्यूल की शूटिंग

News Desk
1 Min Read

मुंबई: कृति सेनन और कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा काफी समय से चर्चा में है। हाल ही में फिल्म के दोनों लीड कलाकारों ने फिल्म के एक और शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।

इसकी जानकारी कृति और कार्तिक ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक सेल्फी शेयर कर दी है। तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने लिखा, शहजादा का एक और शेड्यूल रैप हुआ।

गौरतलब है कि फिल्म शहजादा की घोषणा पिछले साल हुई थी। इस फिल्म के जरिये कृति और कार्तिक लगभग तीन साल के बाद दुबारा साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे हैं। इससे पहले दोनों फिल्म लुका छिपी में नजर आये थे।

फिल्म शहजादा में कार्तिक और कृति के अलावा परेश रावल, मनीष रावल और रोनित बोस रॉय भी अहम भूमिका में नजर आयेंगे। यह फिल्म साउथ की अला वैकुंठपुरमलो का हिंदी रीमेक है, जिसका नाम शहज़ादा रखा गया है।

फिल्म को रोहित धवन निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 4 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article