KTM 390 Adventure Bike : KTM ने अपने नए मॉडल KTM 390 ADV बाइक लॉन्च किया है। ये बाइक दिखने में काफी हद तक पिछले मॉडल की तरह है।
इसे दो Colour ऑप्शन ग्रे / ब्लैक स्कीम और एक ब्लू स्कीम /ऑरेंज पेंट के अलावा यूनिक बॉडी ग्राफिक्स के साथ लाया गया है।
आइए जानते हैं बाइक की खासियत और फीचर्स के बारे में।
Optimize Fuel Tank
Rider के बेहतर कंट्रोल के लिए नए टैंक श्राउड और चौड़े साइड पैनल दिए गए हैं। फ्रंट एंड को थोड़ा हल्का बनाने के लिए हेडलैंप बेजल को भी कम किया गया है। KTM का दावा है कि उसने राइडर्स की मूवमेंट और कंट्रोल को फ्रीडम देने के लिए फ्यूल टैंक के साइज को ऑप्टिमाइज किया है।
Turn-By-Turn Navigation
नई बाइक में पहले की तरह स्प्लिट हेडलैंप सेटअप, फ्रंट वाइजर, अंडरबेली बैश प्लेट, स्प्लिट सीट्स, एलईडी लाइटिंग सिस्टम, एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और स्टैंडर्ड 12V चार्जिंग पोर्ट मिलता है। नई 390 ADV में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ कलर TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक ऑप्शनल टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन फ़ंक्शन दिया गया है।
Traction Control
इसमें Traction Control के लिए स्ट्रीट और ऑफरोड जैसे मोड दिए गए हैं। इन्हें सिलेक्ट करने से KTM को रियर-व्हील स्लिप की एक डिग्री मिल जाएगी, जिससे ढीले या गीले इलाके में बाइक का और भी आसानी से चलाया जा सकेगा। इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है।
Engine
नई 2022 KTM 390 एडवेंचर बाइक में 373cc का सिंगल-सिलेंडर 4-वाल्व लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 43.5PS और 37Nm का टार्क जनरेट करता है। इसमें लीन-एंगल सेंसिटिव ABS और मोटरसाइकिल ट्रैक्शन कंट्रोल (MTC) मिलता है।
फुल फ्यूल टैंक पर 400km रेंज
बाइक में WP APEX USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में Adjustable Monoshock मिलता है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में 320mm फ्रंट डिस्क और 280mm रियर डिस्क के साथ डुअल चैनल ABS स्टैण्डर्ड है। मोटरसाइकिल में 14.5-लीटर फ्यूल टैंक दिया गया है। फुल फ्यूल टैंक पर 400km रेंज चल सकती है।
6,999 रुपये से शुरू होने वाली स्पेशल EMI स्कीम
स्पोर्ट्स बाइक निर्माता KTM ने भारतीय बाजार में नई 2022 KTM 390 एडवेंचर बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 3,34,895 रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है। नई बाइक को देश भर के KTM शोरूम में जाकर बुक कर सकते हैं।
खास बात यह है कि कंपनी ने सिर्फ 6,999 रुपये से शुरू होने वाली स्पेशल EMI स्कीम के साथ आसान फाइनेंस ऑप्शन की भी घोषणा की है।