मुंबई: Bollywood एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की Acting इतनी कमाल की होती है कि आज करोड़ों लोग उनकी Acting के दीवाने हैं। वह अपने हुनर से हर किरदार में जान फूंक देते हैं।
ऐसा ही एक किरदार उनका Netflix की वेब सीरीज Sacred Games में था। सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की ये Web Series Audience को खूब पसंद आई थी।
नवाज में सीरीज में गणेण गायतोंडे (Ganen Gaitonde) का किरदार निभाया था। इसका एक और मुख्य किरदार था जिसका नाम था ‘कूकू’। ये किरदार कुब्रा सैत ने निभाया था। कूकू और गणेश के बीच काफी Intimate Scene भी दिखाए गए हैं।
बेहद शर्मीले हैं नवाजुद्दीन
Kubbra Sait ने नवाज के साथ काम करने के अपने अनुभव को साझा किया और Actor की जमकर तारीफ की। कुब्रा सैत को इस वेब सीरीज में Transgender दिखाया है।
बॉलीवुड हंगामा (Bollywood Ruckus) के साथ Interview में कुब्रा ने नवाज़ुद्दीन के साथ अपने सेक्स सीन के बारे में बात की और खुलासा किया कि वह एक्टर बहुत शर्मिले थे कि कुब्रा उन्हें कंफर्टेबल (Comfortable) करने के लिए कहती थी, “चल ना Sex Scene करते हैं।”
सेक्स सीन शूट करने के बाद रो पड़ीं थी कुब्रा
एक्ट्रेस ने बताया कि नवाज के साथ Sex Scene शूट करने के बाद वह रो पड़ी थीं। उन्होंने कहा, “ज्यादातर लोगों को नहीं पता कि नवाज और मेरे बीच का वो Intimate Scene शूटिंग के पहले दिन शूट किया गया था।
वह सीन दिन का आखिरी सीन था । मुझे Talent दिखाने का समय नहीं मिला बस मुझे वो सीन पूरा करना था। हमने उस सीन को 7 टेक में शूट किया था।”
मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं-कुब्रा
नवाजुद्दीन की तारीफ करते हुए कुब्रा ने कहा, “मैं उन्हें बहुत प्यार करती हूं। वह खूबसूरत व्यक्ति (Beautiful Person) हैं और साथ में काम करने के लिए बेहतरीन Actor हैं। वह पृथ्वी के सबसे शर्मिले व्यक्ति हैं।
ऐसे पकड़े-पकड़े उनसे सीन करवाने पड़ते थे। मैं उन्हें बोलती थी चल ना Sex Scene करते हैं। ये मेरा काम है मुझे उस तरह का माहौल बनाना पड़ता था। हमारे सीन से पहले हम उस Scene के बारे में Detail में बात किया करते थे।”
भारत की पहली Netflix ओरिजिनल सीरीज थी ‘सेक्रेड गेम्स’
आपको बता दें कि ‘Sacred Games’ भारत की पहली Netflix ओरिजिनल सीरीज थी। जिसे विक्रमादित्य मोटवाने (Vikramaditya Motwane) और अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने प्रोड्यूस और डायरेक्ट किया है।
इसमें राधिका आप्टे, गिरीश कुलकर्णी, नीरज काबी, जीतेंद्र जोशी (Jitendra Joshi), राजश्री देशपांडे, करण वाही, पंकज त्रिपाठी, सुरवीन चावला, कल्कि कोचलिन, रणवीर शौरी (Ranvir Shorey) समेत कई कलाकार हैं।