अररिया: भाजपा (BJP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने कुढ़नी उपचुनाव (Kudhani By-Election) में BJP के जीत का दावा करते हुए वहां कमल खिलने की बात कही।
उन्होंने कहा कि देश का माहौल भाजपामय है और देश के अधिकांश हिस्सों में कमल खिला हुआ है।
अररिया में सांसद प्रदीप कुमार सिंह (MP Pradeep Kumar Singh) के माताजी के निधन और शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) को ग्लोबल नेता (Global Leader) करार दिया।
बिहार में 32 साल से एक परिवार का राज है
उन्होने कहा कि नरेन्द्र मोदी के प्रति विश्वास न केवल देशवासियों को है,बल्कि दुनिया को है। 72 फिसदी रेटिंग के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को विश्व के मजूबत लीडरशिप (Leadership) में शामिल होने की बात उंन्होने कही।
मौके पर उन्होंने बिहार सरकार पर भी प्रहार किया और कहा कि बिहार (Bihar) में 32 साल से जनता दल के पुराने परिवार वाले एक परिवार का राज है। केंद्र सरकार द्वारा सहयोग नहीं किए जाने की बात राज्य सरकार की ओर से किए जाने को गलत करार दिया।
ओबेद्दीन ओवेशी पर आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की बात कही
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार बिहार को पूरा सहयोग कर रही है, फलस्वरूप इस इलाके में तेजी से विकास के काम हो रहे हैं।
उन्होने AIMIM और उसके नेता ओबेद्दीन ओवेशी (Obedin Oweshi) पर आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने का काम करने की बात करते हुए भड़काऊ भाईजान के बातों और झांसों में नहीं आने की अपील की।
कहा अररिया आज सबसे ज्यादा कनेक्टिविटी का पार्ट बन गया है
BJP नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि अररिया किशनगंज का इलाका पहले सबसे पिछड़ा इलाका था,लेकिन आज सबसे ज्यादा कनेक्टिविटी का पार्ट बन गया है।
उन्होने बिहार में उद्योग मंत्री के रूप में अपनी ओर से एक साल के दौरान किये गए कार्यों को लेकर बताया गया कि उनके द्वारा किशनगंज में लेदर पार्क सेशन (Leather Park Session) किया गया था,जिस पर जल्द ही काम शुरू होगा।
इसके अलावे अररिया के बॉर्डर इलाके में इंडस्ट्रियल एरिया (Industrial Area) के रूप में विकसित करने को चिन्हित किया गया था।एक साल के दौरान उन्होंने बिहार में उद्योग स्थापित करने के लिए अपनी ओर से सकारात्मक प्रयास करने की बात कही गयी।
उन्होने अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह की माताजी के निधन पर गहरा शोक संवेदना (Condolences) व्यक्त किया।