हावड़ा: कुर्मी समुदाय (Kurmi Community) की ओर से शनिवार को आंदोलन वापस लेने की घोषणी किये जाने के बावजूद पुरुलिया (Purulia) के कस्तौर और पश्चिम मेदिनीपुर के खेमाशुली (Khemashuli) में रेल अवरोध जारी है।
नतीजतन, दक्षिण पूर्व रेलवे को रविवार को भी कई ट्रेनों को रद्द (Train Cancel) करने का फैसला करना पड़ा। यात्रियों को असुविधा से बचने के लिए कई ट्रेनों का सफर छोटा किया गया है।
हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, जगदलपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, कांतबाजी-हावड़ा एक्सप्रेस, हावड़ा स्टील एक्सप्रेस, हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस, चक्रधरपुर एक्सप्रेस, धनबाद एक्सप्रेस, टाटानगर-आसनसोल एक्सप्रेस, दानापुर-टाटानगर एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द कर दी गई है।
इसके अलावा विरोध के चलते 25 सितंबर को जिन ट्रेनों का सफर छोटा किया गया है, वे हैं- पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, खड़गपुर-रांची-खड़गपुर एक्सप्रेस , सांतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस, खड़गपुर-हटिया एक्सप्रेस, विल्लुपुरम-पुरुलिया एक्सप्रेस।
इसके अलावा हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित किया जाएगा
25 सितंबर को रद्द मेमू की सूची- आद्रा-बरकाकाना-आद्रा मेमू, आद्रा-पुरुलिया-आद्रा मेमू पैसेंजर, आसनसोल-रांची-आसनसोल मेमू पैसेंजर, बोकारो स्टील सिटी-आसनसोल-बोकारो स्टील सिटी मेमू पैसेंजर, टाटानगर-आसनसोल मेमू स्पेशल, आद्रा-बरभूम-आद्रा मेमू स्पेशल, पुरुलिया-झारग्राम-पुरुलिया मेमू पैसेंजर, धनबाद-झारग्राम-धनबाद मेमू एक्सप्रेस, खड़गपुर-झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल, खड़गपुर-झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल, खड़गपुर-झारग्राम-खड़गपुर मेमू स्पेशल, खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल, खड़गपुर-टाटानगर-खड़गपुर मेमू स्पेशल, झाडग्राम-धनबाद-झाडग्राम एक्सप्रेस, हावड़ा-घाटशिला-हावड़ा एक्सप्रेस।