Advertisement
लद्दाख: लद्दाख में मंगलवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 मापी गई।
भूकंप के कारण किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। भूकंप का केंद्र लद्दाख के जिला कारगिल से करीब 151 किलोमीटर दूर धरती की सतह से 10 किलोमीटर नीचे रहा।
मंगलवार सुबह 8.35 मिनट पर जब लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए तो डर के मारे अपने घरों से निकलकर खुले मैदान में आ गए और कुछ समय तक खुले में ही रहे। हालांकि समाचार लिखे जाने तक कहीं से भी किसी प्रकार के नुकसान की सूचना नहीं है।