रांची : फ्रेया हॉस्पिटल फॉर वुमन एंड चिल्ड्रन (Freya Hospital For Women And Children) में 35 वर्षीय महिला का सफल इलाज किया गया है।
डॉ निधि निकुंज और डॉ श्वेता नारायण (Dr Nidhi Nikunj and Dr Shweta Narayan) के नेतृत्व वाली टीम ने शुक्रवार को लेप्रोस्कोपी सर्जरी (Laparoscopic Surgery) से ढाई किलोग्राम के ट्यूमर को निकाला है।
डॉक्टरों ने गर्भाशय (Uterus) को भी बचा लिया। 48 घंटे चिकित्सकों की निगरानी में रखने के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया।
फ्रेया अस्पताल आकर इलाज कराना सही निर्णय रहा
डॉ श्वेता नारायण (Dr Shweta Narayan) ने कहा कि ट्यूमर के आकार को देखते हुए किसी और अस्पताल में मरीज का ओपन सर्जरी किया जाता लेकिन हम लोगों ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी (Laparoscopic Surgery) के द्वारा मरीज का सफल ऑपरेशन किया है।
तीन महीने के बाद मरीज गर्भधारण कर सकती है। मरीज के पति ने कहा कि फ्रेया अस्पताल (Freya Hospital) आकर इलाज कराना सही निर्णय रहा।