बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के एक युवक विकास शर्मा ने ऑनलाइन शॉपिंग करके Amazon से एक Laptop खरीदा लेकिन जब उसने कंपनी द्वारा भेजा गया पार्सल खोला तो उसमें से घूंघरू निकले।
इस घटना से युवक के होश उड़ गए और उसने पुलिस में इस धोखाधड़ी (Fraud) की शिकायत दर्ज कराई है।
पुलिस ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले के बरमाणा के गांव भटेड़ के विकास शर्मा के साथ यह ठगी की गई है। विकास ने Amazon पर शापिंग की थी।
लैपटॉप की जगह निकले घुंघरू
विकास का कहना है कि उसने Amazon App से एक लैपटॉप और उसका बैग Keyboard तथा माऊस मंगवाया था जिसकी कुल कीमत 65 हजार रुपए थी।
उसने अपने क्रैडिट कार्ड से ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। जब कोरियर एजेंट (Courier Agent) ने विकास शर्मा को पैकेट थमाया तो उसमें से लैपटॉप की जगह घुंघरू निकले। लैपटॉप की जगह घुंगरू देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
विकास शर्मा ने Amazon Company की हेल्पलाइन नंबर पर इसकी शिकायत की तो कंपनी अधिकारियों ने कहा कि वे इस बारे में कोई मदद नहीं कर सकते हैं।
इसके बाद विकास शर्मा ने पुलिस अधीक्षक बिलासपुर के पास Amazon के विरुद्ध धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है।