Bank Of Baroda में ऑफिसर्स पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 26 अप्रेल, इंटरव्यू के आधार पर होगा चयन, जल्द करें आवेदन

0
21
Advertisement

नई दिल्ली: बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda) ने अनेक पदों को भरने के लिए आवेदन जारी कर दिए है।

इसके जरिए कृषि मार्केटिंग ऑफिसर के रिक्त पदों पर भर्तियां की जायेगी। इच्छुक उम्मीदवार जो स्नातकोत्तर पास कर लीए हों और अनुभवी हैं।

वह इन पदों के लिए लास्ट डेट से पूर्व फॉर्म भर सकते हैं। बैंक ने एग्रीकल्चर मार्केटिंग ऑफिसर्स के 26 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

बैंक की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in पर जाकर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

पद का नाम- कृषि मार्केटिंग ऑफिसर

कुल पद – 26

अंतिम तिथि- 26-4-2022

स्थान- भारत में कहीं भी

आयु सीमा- आयु 40 वर्ष मान्य होगी।

वेतन- विभाग नियमानुसार वेतन दिया जाएगा हैं।

योग्यता- उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कृषि, बागबानी में स्नातक डिग्री पास हो और अनुभव हो।

आवेदन शुल्क- कोई आवेदन शुल्क नही है।

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू के आधार पर होगा आवेदनकर्ताओं का चयन।

इन दस्तावेजों के साथ करें आवेदन

योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप पर फॉर्म भर सकते है, साथ ही शिक्षा और अन्य योग्यता, डेट ऑफ़ बर्थ और अन्य आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत तारीख से पहले भेजना अनिवार्य है।

ऐसे करें अप्लाई

-सबसे पहले कैंडिडेट्स को बैंक ऑफ बड़ौदा की आधिकारिक वेबसाइट bankofbaroda.in. पर क्लिक करें।

– यहां होम पेज पर आपको करियर सेक्शन दिखाई देगा। इसमें रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।

– ‘अप्लाई ऑनलाइन’ वाले लिंक पर क्लिक करें।

– अब यहां आपको सभी जानकारी भरनी होगी और अपना सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा। अब आपको रजिस्ट्रेशन फीस भरनी होगी।

– जब एक बार प्रोसेस पूरा हो जाए, तब एप्लीकेशन फॉर्म को सब्मिट करके भविष्य के लिए प्रिंट आउट ले लें।