लातेहार : जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत केरु गांव में आदिवासी व्यक्ति को जूते का माला पहनाकर गांव में घुमाने के मामले (Cases of Roaming Wearing a Garland of Shoes) में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपितों में ग्राम प्रधान नासिर अंसारी, उसका बेटा बाबर मियां, ग्रामीण विनोद सिंह तथा बृजमोहन भुइयां शामिल हैं।
जूते का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया
DSP दिलू लोहरा ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि केडू गांव के रहने वाले भिखारी गंझु के परिवार को पिछले एक साल से सामाजिक बहिष्कार कर दिया गया था।
इस परिवार को फिर से समाज में जोड़ने के लिए गत रविवार को ग्रामीणों की एक बैठक बुलाई गई थी।
बैठक में ग्राम प्रधान नासिर मियां ने यह निर्णय सुनाया कि सामाजिक बहिष्कार को खत्म करने से पहले भिखारी पर दंड लगाया जाएगा और उसे दंड स्वरूप जूते का माला पहनकर पूरे गांव में घुमाया जाएगा। इसी निर्णय के तहत भिखारी गंझू को जूते का माला पहनाकर पूरे गांव में घुमाया गया।
ग्रामीणों के बीच भी फैलाई गई जागरुकता
इस मामले में भिखारी की पत्नी ने थाना में एक आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की थी। आवेदन के आधार पर पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल ग्राम प्रधान नासिर मियां के अलावा तीन अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
DSP ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर ग्रामीणों के बीच जागरुकता (Awareness) भी फैलाई गई और बताया गया कि इस प्रकार की घटना गंभीर अपराध की श्रेणी में आते हैं। ऐसी घटना को बढ़ावा देने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है।