लातेहार: लातेहार की किन्नामाड़ में दो बाइकों में आपसी भिड़ंत (Collision Between Two Bikes) हो गई। जिसमे एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद दोनों घायलों को पुलिस PCR वैन की मदद से सदर अस्पताल (Sadar Hospital) पहुंचाया गया। घायलों में दुगोला निवासी छोटूराम और खलारी निवासी सविता देवी शामिल है।
बस और पिकअप के बीच टक्कर
दूसरी घटना लातेहार के कैमा की है। जहां बस और पिकअप के बीच टक्कर हो गई जिसमे हुंटार निवासी बुधन राम गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया।