रांची: रांची जिले (Ranchi District) के 2 PDS डीलर (PDS Dealer) का लाइसेंस (License) निलंबित कर दिया गया है, जबकि 6 डीलरों को शोकॉज़ किया गया है।
शुक्रवार को अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान गड़बड़ी पाए जाने पर Dealers के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।
ओरमांझी प्रखंड के प्रमोद कुमार गुप्ता का लाइसेंस निलंबित किया गया
निरीक्षण के दौरान इन दुकानों में लाभुकों (Beneficiaries) को निर्धारित मात्रा में अनाज का वितरण नहीं किया जा रहा था। दुकान का लाइसेंस नंबर (License No), लाइसेंस नंबर, लाइसेंसी का पता और दुकान के खोलने और बंद करने का समय अंकित नहीं था।
ओरमांझी प्रखंड (Ormanjhi Block) के प्रमोद कुमार गुप्ता और मो समुन खान का लाइसेंस निलंबित किया गया है।