रांची RIMS में 4 घंटे से लिंक फेल, मरीज परेशान, नहीं हो रहा रजिस्ट्रेशन, क्या करें…

इस समस्या का दूसरा पहलू यह है कि जो मरीज पहले से RIMS में भर्ती हैं और डॉक्टर द्वारा लिखी गई जांच करवानी है, वह भी समय पर पूरा नहीं हो पाता है

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: झारखंड के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) में रविवार को 4 घंटे से इमरजेंसी (Emergency) में लिंक फेल (Link Failed) होने की वजह से यहां आए मरीजों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा है।

मरीज परेशान हो रहे हैं। समझ में नहीं आ रहा कि वे क्या करें। बता दें कि यह समस्या अक्सर RIMS में देखने को मिलती है।

ऐसे में अगर कोई वैकल्पिक व्यवस्था (Alternate Arrangement) नहीं हो तो मरीज आखिर कैसे दिखा पाएंगे।

लिंक फेल होने से जांच के प्रोसेस पर भी प्रभाव

इस समस्या का दूसरा पहलू यह है कि जो मरीज पहले से RIMS में भर्ती हैं और डॉक्टर द्वारा लिखी गई जांच करवानी है, वह भी समय पर पूरा नहीं हो पाता है।

जब जांच समय पर पूरी नहीं होगी तो मरीजों का आगे का इलाज डॉक्टर कैसे कर सकते हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

RIMS में कई ऐसे गंभीर मरीज भी भर्ती रहते हैं, जिनका जांच के अनुसार इलाज न हो तो उनकी जान खतरे में में पड़ जाती है।

अतः RIMSS प्रबंधन को ऐसी समस्या से शीघ्र निजात दिलाना जरूरी है।

Share This Article