रांची: राज्य में नयी उत्पाद नीति (New Product Policy) घोषित होने के चार महीने बाद शराब (Liquor) की बिक्री कम हो गयी है।
उत्पाद आयुक्त (Excise Commissioner) ने इस संबंध में सभी संबंधित 11 जिलों के सहायक उत्पाद आयुक्तों से एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट मांगी है।
उन्होंने कहा है कि यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो राजस्व में शिथिलता मानते हुए कार्रवाई (Action) की जायेगी।
उन्होंने रामगढ़, धनबाद, गढ़वा, लोहरदगा, सिमडेगा, पलामू, जामताड़ा, पाकुड़, गिरिडीह, सरायकेला-खरसांवां और पश्चिमी सिंहभूम के सहायक आयुक्त से स्पष्टीकरण की मांग की है।
अगस्त माह में मात्र 251.14 करोड़ रुपये के ही शराब सभी 24 जिलों में बिके
उत्पाद आयुक्त (Excise Commissioner) ने कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 के अगस्त माह की बिक्री काफी कम हुई है।
अगस्त माह के लिए पूरे राज्य से 392.32 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री (Sale of Liquor) का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जबकि अगस्त माह में मात्र 251.14 करोड़ रुपये के ही शराब सभी 24 जिलों में बिके।
उन्होंने कहा है कि इससे यह स्पष्ट होता है कि रामगढ़, धनबाद, लोहरदगा, पलामू, सिमडेगा, गढ़वा, जामताड़ा, पाकुड़, गिरिडीह, सरायकेला-खरसांवां तथा पश्चिमी सिंहभूम जिले में सेल इफिसिएंसी (Sale Efficiency) अन्य जिलों की तुलना में असंतोषजनक है।
इसकी वजह से राजस्व (Revenue) में 36 फीसदी की गिरावट दर्ज की गयी। यह एक चिंता का विषय है, क्योंकि शराब बिक्री से राजस्व प्राप्ति (Revenue Receipt) का लक्ष्य शत-प्रतिशत होना चाहिए।