मुंबई: अभिनेता मोहित मारवाह और उनकी पत्नी अंतरा मोतीवाला (Mohit Marwah And His Wife Antara Motiwala) के घर एक नन्हा मेहमान आया है।
उनकी एक बेटी भी है। दंपति ने शनिवार को अपने घर नवजात बेटे (Newborn Son) का स्वागत किया।
दादा-दादी रीना और संदीप मारवाह तथा नाना-नानी भावना और तुषार मोतीवाला (Grandparents Bhavna and Tushar Motiwala) के हस्ताक्षर वाले एक नोट में कहा गया, ‘‘अंतरा और मोहित को एक जुलाई 2023 को अपने बेटे के जन्म की घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है।’’
अंतरा ने अक्टूबर 2021 को बेटी थिया को जन्म दिया
अभिनेत्री-मॉडल मलाइका अरोड़ा (Actress-Model Malaika Arora) ने अपनी Instagram Story पर यह नोट पोस्ट किया है।
अंतरा फैशन की दुनिया में जाना-पहचाना चेहरा हैं। मोहित और अंतरा ने संयुक्त अरब अमीरात (Arab Emirates) में एक समारोह में 2018 में शादी की थी। अंतरा ने अक्टूबर 2021 को बेटी थिया को जन्म दिया था।