चाईबासा: युवक ने अपने दोस्त को 20 हज़ार क़र्ज़ दिए तो वापस लेने में नानी याद आ गई।
दोस्त ने चेक में पैसे वापस किये तो चेक ही बाउंस (Check Bounce) हो गया।
चेक हुआ बाउंस
मामला मुफस्सिल थाना (Mufassil Thana) अंतर्गत गुटूसाई का है जहाँ कमलेश राव के द्वारा 6 जून 2022 को न्यायालय (Court) में शिकायतवाद दर्ज कराया गया था।
दर्ज मामले में बताया गया था कि नवाज हुसैन और कमलेश राव के बीच दोस्ती थी।
नवाज हुसैन ने कमलेश राव से 20 हजार रूपए कर्ज लिया था।
जिसे कुछ दिनों बाद वापस मांगने पर नवाज हुसैन ने 4 हजार रूपए नगद और 16 हजार रूपए का चेक 22 जून 2020 को दिया था ।
लेकिन, नवाज हुसैन के खाते में पैसा नहीं रहने के कारण चेक बाउंस कर गया।
मांगने पर भी नही मिले पैसे वापस
इसके बाद लगातार कई बार नवाज हुसैन से पैसा मांगा गया। जब वह पैसा नहीं वापस किया तो तंग आकर उसे खिलाफ न्यायालय में शिकायत दर्ज करा दिया ।
कर्जदार को हुई जेल
सदर थाना पुलिस ने बड़ी बाजार निवासी नवाज हुसैन को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ऋषि कुमार की अदालत ने नवाज हुसैन को न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया है।