रांची: झारखंड में गुरुवार सुबह छह बजे तक लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (LOCKDOWN) को एक बार फिर से बढ़ा दिया गया है।
अब 1 जुलाई की सुबह 6 बजे तक पहले की तरह ही नियम और पाबंदियां लागू रहेंगे।
सभी तरह की नियम पहले की तरह ही रहेंगे उनमे किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है।
सरकार ने UNLOCK-3 को बढ़ाते हुए 1 जुलाई सुबह 6 बजे तक के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह (LOCKDOWN) बढ़ाया गया है।
पहले की तरह रहेगा शनिवार 4 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक पूर्ण लॉकडाउन
सरकार ने शनिवार 4 बजे से हर रविवार लगने वाले पूर्ण लॉकडाउन को यथावत रखा है। पूरे झारखंड में सभी जगह शाम 4 बजे तक ही दुकानें खुली रहेंगी।
आंशिक रूप से बाजार खुलने के बाद अन्य क्षेत्र के लोग भी राहत की मांग कर रहे हैं। निजी स्कूल एक जुलाई से संस्थानों को खोलने की मांग की थी लेकिन इसकी अनुमति नहीं दी गई है।
राज्य में अभी भी धार्मिक स्थलों पर श्रद्धालुओं के जाने पर रोक है। पिछले हफ्ते सरकार ने राहत देते हुए शॉपिंग मॉल को खोलने की इजाजत दी थी।
CM हेमंत सोरेन ने रविवार को ट्वीट कर कोरोना काल में सहयोग के लिए राज्यवासियों को धन्यवाद दिया है। साथ ही लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
उन्होंने कहा है कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह से अलर्ट है।
किसी तरह की कोताही न बरती जाए
सरकार कोरोना की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर को झारखंड में पांव पसारने का कोई मौका नहीं देगी।
इसको लेकर सभी जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है।
कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन हो। किसी तरह की कोताही न बरती जाए। सरकार लगातार मॉनिटरिंग कर रही है।
CM ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘आज भले अपने राज्य में संक्रमित मरीज़ों की संख्या पूरे देश में सबसे कम है।
रिकवरी 98 प्रतिशत से ज़्यादा है लेकिन ख़तरा अभी टला नहीं है’।
राज्य में कोरोना संक्रमण में काफी कमी आई है, लेकिन यह भी देखा जा रहा है कि सूबे में भीड़ बढ़ रही है और सामाजिक दूरी के अनुपालन को लेकर लापरवाही बरती जा रही है।
इन सभी बिंदुओं का मूल्यांकन करने के बाद UNLOCK-3 को बनाये रखने का फैसला लिया गया है।
तीसरे लहर से लड़ाई की सभी तैयारियां पुख़्ता
एक्स्पर्ट्स के अनुसार छह से आठ सप्ताह में तीसरी लहर हमें परेशान कर सकती है।
ऐसे में राज्य सरकार ने तीसरे लहर से लड़ाई की सभी तैयारियां पुख़्ता कर ली है लेकिन आप सबके सहयोग के बिना यह सम्भव नहीं होगा।
उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन में भले ही छूट दी गयी है लेकिन आप कोरोना के गाइड्लाइन का पालन पूरी सख़्ती एवं मुस्तैदी से करें और दूसरों को भी समझाएं।
वैक्सीन की उपलब्धता के अनुसार हम तेज़ी से टीकाकरण की प्रक्रिया पर भी कार्य कर रहे हैं। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है, आप इसे पूरी तरह से निश्चिंत होकर लगाएं।