विदेश

चीन में कई बड़े शहरों में लग सकता है लॉकडाउन

शीआम: चीन में कोरोना (China Corona) को लेकर वहां के लोगों में दहशत बनी हुई है। COVID से China उबरा नहीं कि अब एक और Virus ने China में कोहराम मचाना शुरू कर दिया है।

पिछले कुछ दिनों से चीन में फ्लू (Flu in China) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस कारण हालत यह हो गई है कि Hospital में जगह कम पड़ने लगी है। साथ ही मेडिकल की दुकानों में Medicines का टोटा पड़ गया है।

हालत यह हो गई है कि चीन में एक बार फिर Lockdown लगाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि Lockdown की तैयारी को लेकर China के लोगों में नाराजगी है।

चीन में कई बड़े शहरों में लग सकता है लॉकडाउन- Lockdown may be imposed in many big cities in China

चीन में फ्लू के मामले लगातार बढ़ रहे

चीन (China) में Flu के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए रिस्पॉन्स प्लान (Response Plan) जारी किया गया है। इसमें यह स्पष्ट किया गया है कि चीन के कई बड़े शहरों में जिस तरह से नए Virus के मामले सामने आ रहे हैं, उसे देखते हुए Lockdown लगाया जा सकता है।

सड़कों से लेकर व्यावसायिक गतिविधियों (Business Activities) के तत्काल प्रभाव के लिए रोका जा सकता है। ताकि Traffic को कंट्रोल किया जा सके।

चीन में कई बड़े शहरों में लग सकता है लॉकडाउन- Lockdown may be imposed in many big cities in China

चीन के शीआन शहर में ये संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा

इमरजेंसी रिस्पांस प्लान (Emergency Response Plan) के मुताबिक, इसी तरह Flu के केस में बढ़ोतरी होती रही है तो ज्यादा प्रभावित इलाकों के स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग मॉल, Theater , पुस्तकालय समेत अन्य ऐसे स्थान जहां पर काफी संख्या में लोगों की मौजूदगी होती है उसे प्रतिबंधित किया जा सकता है।

China के शीआन शहर (Xi’an City) में ये संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि चीन की सरकार इस शहर में जल्द से जल्द LockDown लगाने की घोषणा कर सकती है।

शीआम शहर में 1 करोड़ 30 लाख लोग रहते हैं। यही नहीं, Tourist Place होने के कारण यहां बड़ी संख्या में पर्यटक भी आते हैं।

चीन में कई बड़े शहरों में लग सकता है लॉकडाउन- Lockdown may be imposed in many big cities in China

चीन के लोगों में एक बार फिर दहशत

चीन (China) के लोगों में एक बार फिर दहशत है क्योंकि जिस तरह से चीन की सरकार ने जीरो COVID Policy लागू की थी, कहीं उसी तरह की Policy चीन की सरकार फिर न लागू कर दे। इस कारण से लोगों में दहशत भी है और China की सरकार के खिलाफ रोष भी है।

चीन में कई बड़े शहरों में लग सकता है लॉकडाउन- Lockdown may be imposed in many big cities in China

तेजी से बढ़ रहे फ्लू के मामले, दवाओं का स्टॉक खत्म

वहीं चीन में फ्लू के मामले तेजी से बढ़ ही रहे हैं साथ ही कुछ फॉर्मेसी कंपनियों (Pharmacy Companies) में दवाइयों का स्टॉक (Stock of Medicines) भी खत्म होने की कगार पर आ गया है। इस कारण भी लोगों में डर का वातावरण है कि कहीं फिर से यह संक्रमण महामारी का रूप न ले ले।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker