लोहरदगा: गुरुवार को भाकपा माओवादी जोनल कमांडर और 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली नीरज खेरवार (Naxalite Neeraj Kherwar) ने पुलिस के समक्ष सरेंडर कर दिया है।
सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि नीरज खेरवार ने लोहरदगा पुलिस के सामने आत्मसमर्पण (Surrender) किया है। पुलिस की टीम उसे गुप्त स्थान पर रखकर पूछताछ कर रही है। पुलिस ने नीरज के सरेंडर करने की पुष्टि अब तक नहीं की है।
पिछले कई दिनों से था पुलिस के संपर्क में
नीरज मूल रूप से पलामू जिले के पांकी थाना क्षेत्र के आबुन गांव का है। ऐसा बताया जा रहा है कि वह पिछले कई दिनों से पुलिस के संपर्क में था और उसने आत्मसमर्पण की इच्छा जताई थी।
गौरतलब है कि इस साल अप्रैल में नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने नीरज खेरवार समेत सात नक्सलियों को मोस्ट वांटेड घोषित किया था।
इनमें रविंद्र गंझू, छोटू खैरवार, नीरज सिंह खैरवार, मृत्युंजय भुइयां, कजेश गंझू, लजीम अंसारी (मृत) और अगनू गंझू शामिल हैं। नीरज पर NIA ने चार लाख का इनाम घोषित किया था।