झारखंड

लोहरदगा DC ने हरी झंडी दिखाकर छात्र दल को नेतरहाट किया रवाना

लोहरदगा: DC ने चार दिवसीय ट्रैकिंग एंड नेचर स्टडी कार्यक्रम (Trekking and Nature Study Program) में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों के दल को हरी झंडी दिखाकर नेतरहाट रवाना किया.

DC ने कहा कि स्काउट गाइड (Scout Guide) हर एक अच्छे कार्य को ईमानदारी से करते हैं।

ट्रैकिंग से प्रोग्राम जीवन लिए मील का पत्थर साबित होगा

स्काउट गाइड साहसी और विनम्र होते हैं। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम (Training Program) में अच्छे अनुभव को जीवन में सहेजने की जरूरत है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी दास सुनंदा चंद्रमौलेश्वरी एवं जिला कल्याण पदाधिकारी नारायण राम (Narayan Ram) ने कहा कि प्रकृति को नजदीक से जानने समझने से आपके जीवन में उपयोगी साबित होगा।

Tracking से प्रोग्राम जीवन लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस मौके पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker