लोहरदगा: उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण (Dr. Waghmare Prasad Krishna) की अध्यक्षता में बुधवार को जल संग्रह,सिंचाई को लेकर हुई।
बैठक में मुख्य रूप से लघु सिंचाई प्रमण्डल, लोहरदगा को निदेश दिया गया कि चेक डैम निर्माण की संभावना के लिए सभी प्रखण्डों में 15 दिनों के भीतर सर्वे करायें।
चेक डैम संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया
इस सर्वे रिपोर्ट (Survey Report) में स्थल का ज्योग्राफ़िकल लोकेशन, सिंचाई होनेवाली भूमि, जिस नाला में चेक डैम बनाया जाना है उसका नाम और भूमि की प्रकृति का ब्यौरा हो।
लघु सिंचाई प्रमण्डल, लोहरदगा को अगले वर्ष के लिए प्रस्तावित चेक डैम संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
भूमि संरक्षण विभाग, लोहरदगा को निदेश दिया गया कि परकोलेशन टैंक (रिसाव तालाब) के लिए नये वित्तीय वर्ष में लाभुकों के चयन के पूर्व एक सर्वे करा लें जिसमें परकोलेशन टैंक के लिए उपयुक्त स्थल चिन्हित किया जा सके। उसके उपरांत किसानों (Farmers) का समूह बना लें व लक्ष्य अनुसार लाभुकों का चयन करें।