लोहरदगा: उप विकास आयुक्त (Deputy Development Commissioner) समीरा एस (Sameera S) की अध्यक्षता में आज पथ निर्माण की बैठक समाहरणालय सभागार में हुई।
बैठक में पथ-प्रमण्डल अंतर्गत भण्डरा-सेन्हा पथ के मजबूतीकरण, ग्रामीण कार्य विभाग अंतर्गत सनई-हपात पथ में 3 उच्च स्तरीय पुलों की योजना की स्थिति, नारी-धुर्वामोड़-सांगोडीह पथ की स्थिति, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (Pradhan Mantri Gramin Sadak Yojana) की स्थिति, पांच वर्षों से पुरानी ग्रामीण सड़कों की मरम्मति के लिए मिले प्रस्ताव की स्थिति, विधायक की अनुशंसा पर सड़क मरम्मति के प्रस्ताव की स्थिति, भक्सो-रामपुर-ईरगांव पथ की स्थिति, ग्रामीण विकास विशेष प्रमण्डल अंतर्गत उच्च स्तरीय पुलों की स्थिति, राष्ट्रीय उच्च पथ अंतर्गत कुडू-घाघरा पथ में नाली निर्माण की स्थिति, कड़ाक में भूमि अधिग्रहण की स्थिति, भण्डरा-सेन्हा पथ में भूमि अधिग्रहण की स्थिति समेत अन्य बिंदुओं की समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को दिये गये।