लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत सेरेंगहातु में घर के समीप खड़े दो बच्चों को तेज रफ्तार वाहन ने रौंद (Accident) दिया। गंभीर हालत में रांची ले जाने के दौरान उनकी मौत (Death) हो गई।
बताया गया है कि 14 वर्षीय शुभम कुमार साहू छह वर्षीय भगिना वंश साहु के साथ घर के समीप खड़ा था।
इसी दौरान भंडरा की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे चार पहिया वाहन (JH01FD3262) के चालक ने विपरीत दिशा में जाकर दोनों को रौंद दिया, दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।