मॉल ऑफ रांची के कर्मियों की लोहरदगा में पलटी कर, एक की गई जान, तीन जख्मी

0
11
Lohardaga Mall of Ranchi workers overturned , one killed
Advertisement

लोहरदगा: शुक्रवार की सुबह मॉल ऑफ रांची (Mall of Ranchi) के कर्मियों से भरी कार लोहरदगा के कुड़ू थाना क्षेत्र के चीरी पतरा के समीप पलट गई।

हादसे में एक कर्मी की जान चली गई। तीन लोग जख्मी हो गए। गंभीर रूप से घायल कार चालक को बेहतर इलाज के लिए रांची रिम्स रेफर (Ranchi RIMS Refer) किया गया है।

सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पेड़ से टकराकर पलट गई कार

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के TN बनर्जी, जो पानीहाती दक्षिण 24 परगना निवासी के रहने वाले, परतुन दास 24 परगना जिले के शिवालया लेक गार्डन लक्ष्मणपुर राजपुर सोनारपुर निवासी, सदन सरकार ओडिशा के कुर्दा निवासी, सत्यजीत पात्रा बंगाल के चौधरी पाढ़ा रोड निवासी और राहुल चक्रवर्ती कार से गुरुवार देर रात रांची से लगभग तीन बजे नेतरहाट जाने के लिए निकले थे।

कुड़ू थाना क्षेत्र के कुड़ू -लोहरदगा मुख्य पथ पर अहले सुबह लगभग पांच बजे चीरी पतरा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलट गई। परतुन दास की मौके पर ही मौत (Death) हो गई तीन लोग कार के नीचे दब गए।