लोहरदगा में अंधविश्वासों के खिलाफ चला जागरुकता अभियान

News Aroma Media
1 Min Read

लोहरदगा: जिला विधिक सेवा प्राधिकार (Legal Services Authority) ने JSLPS के सहयोग से सेन्हा प्रखंड के बदला गांव अंतर्गत जलका टोली में विधिक जागरुकता अभियान (Awareness Campaign) चलाया।

साथ ही डायन बिसाही एवं झाड़-फूंक, जादू-टोना को लेकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया।

जानकारी एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागृत करने का कार्य किया जा रहा है

डालसा सचिव राजेश कुमार (Rajesh Kumar) ने बताया कि ग्रामीणों में झाड़-फूंक, ओझा-गुनी एवं डायन बिसाही को लेकर लगातार बढ़ते प्रभाव एवं इससे जनित अपराध को देखते हुए लोगों के बीच जाकर उनकी समझ में आने वाली विधिक जानकारी एवं नुक्कड़ नाटक (Street Show) के माध्यम से जागृत करने का कार्य किया जा रहा है।

Share This Article