लोहरदगा: जिले में नवपदस्थापित (Newly Appointed) उप विकास आयुक्त (DDC) Sameera S ने सोमवार को पदभार ग्रहण (Take Over) कर लिया।
वे इससे पूर्व नगर आयुक्त मेदिनीनगर नगर निगम (Medininagar Municipal Corporation) के रूप में पदस्थापित थीं।
समीरा एस ने कहा…
पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि लोहरदगा जिले (Lohardaga District) में संचालित विकास योजनाओं (Development Plans) को धरातल पर उतारना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।