मेदिनीनगर: नालसा के दिशा निर्देश और झालसा के तत्वावधान में व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया जाएगा।
यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव अर्पित श्रीवास्तव (Arpit Srivastava) ने दी। उन्होंने बताया कि लोक अदालत में मामलों के निस्तारण के लिए 13 पीठों का गठन किया गया है।
ये करेंगे इन पीठो का गठन
अर्पित ने बताया कि प्रथम पीठ में कुटुंब न्यायालय से संबंधित मामले का निस्तारण कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश मार्त्तण्ड प्रताप मिश्रा व अधिवक्ता छाया सिंह करेंगे।
पीठ संख्या दो में मामले का निस्तारण डीजे प्रथम संतोष कुमार व अधिवक्ता प्रदीप कुमार करेंगे । पीठ संख्या तीन में मामले का निस्तारण डीजे छह अमरेश कुमार व अधिवक्ता शशि भूषण (Shashi Bhushan) करेंगे।
पीठ संख्या चार में मामले का निस्तारण सीजेएम निरूपम कुमार व अधिवक्ता बीना मिश्रा करेंगे। पीठ संख्या पाँच में मामले का निस्तारण संदीप निशित बारा सीनियर सिविल जज व अधिवक्ता अजय कुमार पांडेय करेंगे।
पीठ संख्या छह में मामले का निस्तारण रितू कुजूर जेएम प्रथम श्रेणी व अधिवक्ता अशोक कुमार मिश्रा करेंगे।
पीठ संख्या साथ मे मामले का निस्तारण शिखा अग्रवाल सिविल जज Senior division व अधिवक्ता संतोष कुमार पांडेय करेंगे।
पीठ संख्या आठ में मामले का निस्तारण अमित बंसल व अधिवक्ता संजय कुमार सिन्हा करेंगे। पीठ नव में मामले का निस्तारण परमानंद उपाध्याय सिविल जज सीनियर डिवीजन व अधिवक्ता संतोष कुमार तिवारी करेंगे।
सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में लोक अदालत संचालित होगा
पीठ 10 में मामले का निस्तारण रूबी जे एम प्रथम श्रेणी व अधिवक्ता अमिताभ चन्द सिंह करेंगे।
पीठ 11 में मामले का निस्तारण मो नसीमुद्दीन उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष व सदस्य राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल करेंगे । पीठ 12 में मामले का निस्तारण स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष श्याम लाल सरोज व सदस्य मिस महिमा श्रीवास्तव श्रीवास्तव करेंगे।
पीठ 13 में मामले का निस्तारण विकास सोरेन कार्यपालक दंडाधिकारी व अधिवक्ता बीरेंद्र नाथ मिश्रा करेंगे । लोक अदालत की कार्यवाही 10:30 से शुरू होगी जो कोर्ट कार्य अवधि तक संचालित होगा।
जिला एवं सत्र न्यायाधीश (Sessions judge) की अध्यक्षता में लोक अदालत संचालित होगा। उद्घाटन सत्र में पलामू के उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक भी शामिल रहेंगे।