लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह ने अमृतपाल के समर्थन में दिया बयान, कहा- ‘अमृतपाल को सरेंडर नहीं, पाकिस्तान भाग जाना चाहिए’

दरअसल, करनाल में मान से पूछा गया था कि उन्होंने अतीत में भगत सिंह को 'आतंकवादी' (Terrorist) क्यों कहा था, जबकि वह तो देश के लिए शहीद हुए थे। वे खुले तौर पर भिंडरावाले की भी तारीफ कर चुके हैं

News Desk

नई दिल्ली: अपने विवादित बयानों (Disputed Statements) के लिए मशहूर, पंजाब (Punjab) के संगरूर से लोकसभा (Lok Sabha) के सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने फिर से अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को लेकर हैरान करने वाला बयान दिया है।

उन्होंने कहा, ‘अमृतपाल को पाकिस्तान (Pakistan) भाग जाना चाहिए था, ऐसा हम पहले 1984 में भी कर चुके हैं।’ मान यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि अमृतपाल को सरेंडर (Surrender) नहीं करना चाहिए बल्कि उसे तो रावी नदी को पार कर पाकिस्तान भाग जाना चाहिए।

लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह ने अमृतपाल के समर्थन में दिया बयान, कहा- 'अमृतपाल को सरेंडर नहीं, पाकिस्तान भाग जाना चाहिए'- Lok Sabha MP Simranjit Singh gave a statement in support of Amritpal, said- 'Amritpal should not surrender, should run away to Pakistan'

दुनिया भर में सिखों के बीच एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा

यह पहली बार नहीं है जब सिमरनजीत सिंह (Simranjit Singh) ने अमृतपाल के समर्थन (Amritpal’s Support) में बयान दिया हो, वह कई मौकों पर खुलकर अमृतपाल की पैरवी कर चुके हैं।

कुछ दिन पहले ही उन्होंने कहा था कि उन्हें डर है कि कहीं अमृतपाल का एनकाउंटर (Encounter) न कर दिया जाए। मान ने कहा था कि अगर उसे (अमृतपाल) कोर्ट में पेश नहीं किया गया, तो हम समझेंगे कि उसका एनकाउंटर कर दिया गया है।

अगर ऐसा होता है तो यह दुनिया भर में सिखों के बीच एक बड़ा मुद्दा बन जाएगा और मैं एक जिम्मेदार MP के रूप में सरकार से कहता हूं कि ऐसा कुछ भी न करें जिससे उनका (अमृतपाल का) खात्मा हो जाए।

लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह ने अमृतपाल के समर्थन में दिया बयान, कहा- 'अमृतपाल को सरेंडर नहीं, पाकिस्तान भाग जाना चाहिए'- Lok Sabha MP Simranjit Singh gave a statement in support of Amritpal, said- 'Amritpal should not surrender, should run away to Pakistan'

पुलिस बैशाखी से पहले उसे गिरफ्तार करने की फिराक में

अमृतपाल पिछले 2 दिन से अमृतसर (Amritsar) में घुसने के प्रयास में है। वह होशियारपुर (Hoshiarpur) से भागने के बाद अमृतसर से 10-12 किलोमीटर की दूरी पर रुका है।

पुलिस बैशाखी से पहले उसे गिरफ्तार करने की फिराक में है। पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने गुरुवार को अमृतसर में फ्लैगमार्च (Flag March) भी किया।

What comeback of Simranjit Singh Mann, a vocal Khalistan advocate, means  for Punjab politics

सिमरनजीत सिंह मान खालिस्तानी समर्थक नेता

सिमरनजीत सिंह मान खालिस्तानी समर्थक नेता हैं। वे 2022 से संगरू लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) पर उपचुनाव जीतकर निचले सदन पहुंचे। वे राजनीतिक दल शिरोमणि अकाली दल (Amritsar) के अध्यक्ष हैं।

मान तीसरी बार के MP हैं. वे तरन तारन से 1989 और 1991 के बीच MP रहे. इसके बाद वे दो बार संगरूर में 1999-2004 के बीच और 2022 से अब तक सांसद हैं।

लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह ने अमृतपाल के समर्थन में दिया बयान, कहा- 'अमृतपाल को सरेंडर नहीं, पाकिस्तान भाग जाना चाहिए'- Lok Sabha MP Simranjit Singh gave a statement in support of Amritpal, said- 'Amritpal should not surrender, should run away to Pakistan'

सिमरनजीत सिंह अमरिंदर सिंह के साढू भाई

सिमरनजीत सिंह मान इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में IPS की नौकरी छोड़ने के बाद सुर्खियों में आए थे। सिमरनजीत सिंह मान पूर्व CM कैप्टन अमरिंदर सिंह (Amarinder Singh) के साढू भाई हैं।

कैप्टन अमरिंदर की पत्नी परनीत कौर और सिमरनजीत सिंह मान की पत्नी गीतइंदर कौर सगी बहने हैं।

लोकसभा सांसद सिमरनजीत सिंह ने अमृतपाल के समर्थन में दिया बयान, कहा- 'अमृतपाल को सरेंडर नहीं, पाकिस्तान भाग जाना चाहिए'- Lok Sabha MP Simranjit Singh gave a statement in support of Amritpal, said- 'Amritpal should not surrender, should run away to Pakistan'

सिमरनजीत सिंह मान पहले भी विवादों में रहे

सिमरनजीत सिंह मान पहले भी विवादों में रहे हैं। कुछ दिनों पहले मान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भगत सिंह (Bhagat Singh) को ‘आतंकवादी’ कह दिया था। मान ने इसके पीछे वजह भी बताई थी।

दरअसल, करनाल में मान से पूछा गया था कि उन्होंने अतीत में भगत सिंह को ‘आतंकवादी’ (Terrorist) क्यों कहा था, जबकि वह तो देश के लिए शहीद हुए थे। वे खुले तौर पर भिंडरावाले की भी तारीफ कर चुके हैं।