दुमका : छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले के पामगढ़ थाना क्षेत्र में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को l Lockdown के दौरान दुमका के एक युवक से फेसबुक पर प्यार (Dumka Facebook Love) हो गया।
12 अक्टूबर को वह अपने घर से साइकिल लेकर स्कूल जाने के लिए निकली, पर अपने पिता के किराना दुकान के सामने साइकिल खड़ी कर वह प्रेमी से मिलने के लिए दुमका रवाना हो गयी।
उसने ट्रेन (Train) में ही अपनी मोबाइल को फेंक दिया ताकि घरवाले पुलिस की मदद से उसे ट्रैक नहीं कर सकें और पहली बार झारखण्ड (Jharkhand) पहुंची और आखिरकर अपने प्रेमी को तलाश करते हुए उसके पास पहुंचने में कामयाब हो गई।
किशोरी के गायब होने पर परिजनों ने दर्ज नहीं कराई है कोई प्राथमिकी
युवक का घर दुमका में है और वह गोड्डा के एक सर्विस सेंटर में बाइक रिप्येरिंग का काम करता है। प्रेमी की मां की सूचना पर दुमका नगर थाना पुलिस ने किशोरी को बरामद करते हुए मेडिकल जांच (Medical Examination) करवाने के बाद उसे बाल कल्याण समिति (CWC) के समक्ष प्रस्तुत किया। फिलहाल समिति ने किशोरी को बालिका गृह में आवासित कर दिया है।
समिति के सदस्य डा. राज कुमार उपाध्याय ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि किशोरी के घर से गायब होने पर उसके परिजनों द्वारा कोई प्राथमिकी दर्ज (FIR registered) नहीं की गयी थी। लिहाजा इस मामले को ‘रनअवे’ श्रेणी में दर्ज करते हुए किशोरी का बयान लिया गया।
अपने बयान में किशोरी ने बताया कि उससे बड़े भाई और बहन की शादी हो चुकी है। वह माता-पिता और अपने छोटे के भाई के साथ Chhattisgarh में रहती है।
तीन साल पूर्व फेसबुक पर उसकी दुमका के एक युवक से दोस्ती हुई और दोनों के बीच प्रेम-संबंध (Love Affair) बन गया।
फरवरी में उसका प्रेमी विलाशपुर आया था जहां रेलवे स्टेशन पर दोनों ने पांच घंटे एक साथ बिताए थे।
इसका पता दोनों के घरवालों को चल गया, जिसके बाद प्रेमी की मां की सूचना पर दुमका नगर थाना पुलिस (Dumka Nagar Police Station) ने किशोरी को बरामद कर लिया।