रांची: जिले के अनगड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को प्रेमी विजय महतो (22वर्ष) ने प्रेमिका की शादी (Shadi) की खबर सुनकर जहर खाकर जान दे दी।
राजधानी रांची के अनगड़ा थाना की पुलिस ने विजय का शव उसके घर की छत से बरामद किया है। इसी माह प्रेमिका की शादी होनेवाली है। वह दुमका स्थित मिनी टूल्स के थर्ड सेमेस्टर इंजीनियर का छात्र था।
प्रेमिका की शादी (Girlfriend wedding) की बात सुनकर कुछ दिन पहले वह दुमका (Dumka) से अपने घर आया था और मानसिक रूप से परेशान था। बताया जाता है कि पिछले पांच साल से दोनों के बीच प्रेम-संबंध चल रहा था।
इस खबर से वह काफी विचलित हो गया। गांव में आने के बाद वह अपनी ओर से प्रेमिका शादी रुकवाने की काफी कोशिश की, लेकिन जब सफल नहीं हो सका तो सोमवार को जहर खा लिया।
ढाई साल पहले घर से भाग गए थे
ढाई साल पहले दोनों शादी करने की नीयत से अपने-अपने घर से भाग गए थे। उनके भागने के बाद इस मुद्दे पर गांव में पंचायत बैठी थी।
दोनों पक्षों को उसमें बुलाया गया था। राय-विचार करने के बाद दोनों परिवार ने अपने बेटा-बेटी को अपने-अपने घर ले गए। उधर, कुछ दिनों पहले विजय को पता चला कि उसकी प्रेमिका की 18 अप्रैल को शादी हो रही है। विजय महतो की प्रेमिका की सोमवार को ही शादी होनी थी।
हजारीबाग (Hazaribagh) से बारात आनेवाली थी। दूल्हा हजारीबाग का ही रहनेवाला है। इधर, प्रेमिका के घर में उसकी शादी की पूरी तैयारी चल रही थी। पूरा परिवार शादी की तैयारी में जुटा हुआ था।
प्रेमिका के घर में खुशी और उल्लास का माहौल था। लेकिन, प्रेमी की मौत की खबर मिलने के बाद प्रेमिका के परिजनों ने फिलहाल उसकी शादी स्थगित कर दी है।
प्रेमिका और उसके पिता सहित अन्य के खिलाफ हत्या करने का आरोप, पुलिस कर रही मामले की छानबीन
इधर, मृतक के परिजनों ने प्रेमिका और उसके पिता सहित अन्य के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाया है।
मृतक विजय के परिजनों ने उसकी मौत के लिए उसकी प्रेमिका के परिजनों को जिम्मेदार ठहराया है।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि प्रेमिका के पिता और अन्य परिजनों ने प्रेमी की पीट-पीट कर हत्या कर दी है। इस मामले में मृतक प्रेमी विजय महतो के परिजनों ने अनगड़ा थाने में प्रेमिका के परिजनों के खिलाफ शिकायत की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मामला जहर खाकर आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है कि मामला हत्या का है या आत्महत्या का।