धनबाद: कुछ दिन पहले कुछ लोगों ने धनबाद में निरसा के नया डंगाल स्थित काली मंदिर के बाहर प्रेमी युगल के साथ मारपीट (Fight with Lover Couple) की थी। इतना ही नहीं, उनका वीडियो भी वायरल कर दिया था।
पुलिस जांच में पता चला है कि वीडियो वायरल करने वाले युवक का नाम रामदेव बाउरी (Ramdev Baori) है।
पीतांबर खेरवार ने कहा…
वह फरार है। पुलिस उसे पकड़ने के लिए छापेमारी (Raid) कर रही है।
इस मामले में SDPO पीतांबर खेरवार (SDPO Pitambar Kherwar) ने कहा कि आरोपियों की पहचान कर धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है। उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।