प्रयागराज: माफिया और अतीक अहमद (Atiq Ahmed) का दिन गुरुवार को कोर्ट में मुश्किलों भरा रहा। एक तरफ न्यायालय में उसकी पेशी हो रही थी।
वहीं दूसरी तरफ UP STF ने उसके बेटे को उमेश पाल हत्याकांड मामले (Umesh Pal Murder Case) में एनकाउंटर (Encounter) में ढेर कर दिया। बेटे की मौत की खबर सुनते ही अतीक रोने लगा।
अशरफ ने अतीक को संभाला
वहां मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेटे असद के Encounter की खबर सुनते ही माफिया अतीक अहमद कोर्ट रूम में फूट फूटकर रोने लगा।अतीक खुद को नहीं संभाल पा रहा।
अतीक जमीन पर बैठ गया। कोर्ट में योगी आदित्यनाथ जिंदाबाद (Long Live Yogi Adityanath) के नारे लगे। इस दौरान कोर्ट में मौजूद अशरफ ने अतीक को संभाला।
माफिया अतीक अहमद पर कोर्ट के बाहर वकीलों ने जूतें फेंके, साथ ही नारेबाजी की। कोर्ट में बेटे असद के Encounter की खबर सुनकर माफिया अतीक अहमद बेहोश हो गया।
अतीक ने अशरफ को कोर्ट में अपने पास बैठाया
अतीक अहमद ने अशरफ (Ashraf) को कोर्ट में अपने पास बैठाया और कहा कि अशरफ ने रोजा रखा है।
वकीलों के गुस्से को देखते हुए अतीक और अशरफ को आरएफ की सुरक्षा के बीच सुरक्षित निकाला गया। पुलिस दोनों को एक ही प्रिजन वैन (Prison Van) में बैठाकर नैनी सेंट्रल जेल (Naini Central Jail) ले गई।
उधर उमेश पाल की पत्नी जया पाल के वकील विक्रम सिन्हा ने बताया कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट दिनेश गौतम की अदालत ने अतीक और अशरफ की 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) मंजूर की है और पुलिस रिमांड (Police Remand) प्रार्थना पत्र पर बहस अभी जारी है।
अतीक अहमद को बुधवार की शाम करीब छह बजे यहां की जेल में लाया गया। विलंब की वजह से उसे बुधवार को अदालत में पेश नहीं किया जा सका था।
अशरफ को भी इसी मामले में किया अदालत में पेश
बरेली जेल (Bareilly Jail) से नैनी जेल लाए गए अतीक के भाई अशरफ को भी इसी मामले में अदालत में पेश किया गया।
BSP विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में प्रमुख गवाह उमेश पाल और उसके दो सुरक्षा गार्ड की गत 24 फरवरी को धूमनगंज क्षेत्र में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
उमेश पाल की पत्नी जया पाल की तहरीर पर 25 फरवरी को अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, दो बेटों, साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।