देवघर: महाशिवरात्रि पर आज बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों के अलावा रूटलाइन में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
भोज 04:05 मिनट से जलार्पण शुरू होते ही पूरा मंदिर परिसर बोल-बम के नारों से गुंजायमान हो गया।
बाबा बैद्यनाथ पर जलार्पण के लिए शिव भक्त रात से ही कतारबद्ध हो गए।जिला प्रशासन सभी श्रद्धालुओं को जलार्पण करा रहा है।
महाशिवरात्रि पर श्रद्धालुओं को साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय आदि इत्यादि की वजह से किसी प्रकार की समस्या न हो, इसका भी निगमकर्मियों द्वारा लगातार ध्यान रखा जा रहा है।
साथ ही सूचना-सह-सहायता केन्द्रों से भूले-भटके कांवरियों को उनके परिजनों से मिलाया जा रहा है।