बिहार

कटिहार में महानंदा नदी उफान पर

इसके कारण कदवा, आजमनगर, प्राणपुर तथा अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरने लगा है

कटिहार: जिले में प्रमुख नदियों के जलस्तर (water level of rivers) में उतार चढ़ाव जारी है। एक ओर गंगा, कोसी, बारण्डी नदियों की जलस्तर में थोड़ी कमी आयी है तो दूसरी ओर महानंदा नदी के जलस्तर में तेजी से वृद्धि (Rapid rise in the water level of Mahananda River) हो रही है।

इसके कारण कदवा, आजमनगर, प्राणपुर तथा अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के निचले इलाकों में बाढ़ का पानी भरने लगा है।

खासकर मनिहारी अनुमंडल क्षेत्र में बाढ़ से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है, क्योंकि मनिहारी से होकर दोनों नदियां (गंगा और महानंद) गुजरते हुए पश्चिम बंगाल के सीमा से सटे मालदा जिले में प्रवेश कर सुरमारा के पास संगम करती है। जिले के कदवा और प्राणपुर प्रखंड क्षेत्र में महानंदा की धार में बसे हुए लोगों की परेशानी और बढ़ गई है।

 जिले के सभी तटबंध है सुरक्षित

शुक्रवार दोपहर बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल, कटिहार कार्यालय (Katihar Office) से मिली जानकारी के अनुसार महानंदा नदी झौआ में चेतावनी की निशान 30.00 मी. से घटकर 30.70 मी. पर बह रही है।

इसी तरह बहरखाल में 30.48 मी. से बढ़कर 30.55, आजमनगर में 29.28 मी. से से बढ़कर 29.70, धबोल में 28.65 मी. से बढ़करर 29.00, कुर्सेल में 30.78 मी. से बढ़कर 30.70, दुर्गापुर में 27.44 मी. से बढ़कर 27.51, तथा गोविंदपुर में 26.52 मी. से घटकर 25.44 98 मी. पर बह रही है।

जिले में कुर्सेला, मनिहारी व अमदाबाद प्रखंड से होकर गुजरने वाली गंगा नदी की जलस्तर में कमी दर्ज की गई है परंतु अभी भी धार के किनारे बसे हुए लोगों में कटाव को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।

गंगा रामायणपुर में चेतावनी की निशान 26.65 मी. से नीचे 23.31 मी. तथा काढ़ागोला घाट में 28.96 मी. से से नीचे 25.96 मी. पर बह रही है।

जबकि ब्रांडी नदी एनएच-31 डूमर के पास चेतावनी की निशान 28.69 मी. से नीचे 27.37 मी., कारी कोशी चैन 389 के पास 27.13 मी. से नीचे तथा कोसी नदी कुर्सेला रेलवे ब्रिज के पास 28.50 मी. से नीचे 25.70 मी. पर बह रही है। इस बीच बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल (flood control division) ने दावा किया है कि जिले के सभी तटबंध सुरक्षित है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker