Maharastra Cabinet: महाराष्ट्र कैबिनेट (Maharastra Cabinet) में शुक्रवार को कैबिनेट के विभागों का बटवारा कर दिया गया। बता दें कि कई दिनों से अटका पड़ा विभागों को बंटावारा शुक्रवार को हो गया।
डिप्टी CM बने NCP नेता अजित पवार (Ajit Pawar) को वित्त जैसी बड़ी जिम्मेदारी मिली है। इसके साथ ही उनके हिस्से योजना विभाग भी आया है।
BJP नेताओं को कहाँ मिली जगह
वहीं उनके साथ शरद पवार का साथ छोड़कर आए NCP नेता छगन भुजबल, धनंजय मुंडे और हसन मुशरीफ भी अहम विभाग मिले हैं।
सबसे बड़ी बात है, इस विभाग के बटवारे में BJP ने अधिकांश विभाग खोकर NCP के नेताओं को मंत्रिमंडल में जगह दी है, जबकि CM एकनाथ शिंदे (CM Eknath Shinde) के खेमे को अपना कृषि विभाग गंवाना पड़ा है। हालांकि NCP की ओर से हुई कड़ी सौदेबाजी में CM Shinde BJP पर भारी पड़े हैं।
किस नेता का नाम किस पद पर जुड़ा
वित्त – अजित पवार
कृषि – धनंजय मुंडे
सहकार-दिलीप वलसे पाटिल
चिकित्सा शिक्षा – हसन मुश्रीफ
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति – छगन भुजबल
खाद्य एवं औषधि प्रशासन – धर्मराव अत्राम
खेल – अनिल भाईदास पाटिल
महिला एवं बाल कल्याण – अदिति तटकरे
NCP के झोली में सात महत्वपूर्ण मंत्रालय
बता दें कि, महाराष्ट्र में लंबी जद्दोजेहद के बाद आखिरकार CM शिंदे ने NCP के नवनियुक्त मंत्रियों के विभागों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लगा दी है।
NCP के कोटे में सात महत्वपूर्ण मंत्रालय आ गए हैं जिनमें वो वित्त मंत्रालय भी शामिल है जिसे लेकर काफी दिनों से रस्साकशी चल रही थी।
इसके अलावा NCP को योजना,खाद्य और नागरिक आपूर्ति, सहकारी समितियां, महिला और बाल विकास, कृषि, राहत और पुनर्वास, चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय भी मिल गया है
NCP के लिए महत्वपूर्ण था वित्त और सहकारिता मंत्रालय
अजित पवार (Ajit Pawar) ने राज्यपाल को भेजी गई पोर्टफोलियो वितरण सूची की पुष्टि की थी। सामने आया था कि वित्त और सहकारिता मंत्रालय को लेकर NCP व शिंदे गुट के बीच खींचतान चल रही है, जिसके चलते विभागों का बंटवारा अभी तक नहीं हो सका था।
अजित पवार वित्त और सहकारिता मंत्रालय NCP के पास रखने को लेकर आक्रामक थे। असल में अजित पवार गुट वित्त के साथ ही सहकारिता मंत्रालय को लेकर आक्रामक थे, क्योंकि यह NCP के लिए बहुत महत्वपूर्ण था।
दर्जन भर से अधिक NCP नेता सहकारी या निजी चीनी कारखाने चला रहे हैं। साथ ही उनका सहकारी बैंकों पर भी नियंत्रण है। उन्हें दोनों क्षेत्रों में भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अब उनके पास सहकारी मंत्रालय होगा तो उनकी समस्याओं का समाधान तेजी से हो सकेगा।
बंटवारे में किसे कौन सा पद मिला और गया
CM शिंदे खेमे के नेता अब्दुल सत्तार के पास इससे पहले कृषि विभाग था। इसे उनसे लेकर अजित गुट को दिया गया है। वहीं शिंदे गुट के नेता संजय राठौड़ के पास मौजूद रहा FDA को भी अजित पवार के खेमे को दे दिया गया है।
BJP ने गिरीश महाजन के पास से मेडिकल शिक्षा और खेल वापस लिया। मेडिकल शिक्षा NCP के नेता हसन मुशरीफ को सौंपा गया है। वहीं खेल अनिल भाईदास पाटिल (Anil Bhaidas Patil) को मिला है।
मंगल प्रभात लोढ़ा के पास महिला एवं बाल कल्याण लेकर अदिति तटकरे को सौंपा है। रवींद्र चव्हाण (Ravindra Chavan) के पास खाद्य और नागरिक आपूर्ति लेकर छगन भुजबल को दिया है।
अतुल सावे ने खोया सहकारिता विभाग
BJP में गिरीश महाजन को मेडिकल शिक्षा के बदले मिला पर्यटन दिया गया है तो वहीं, अतुल सावे से सहकारिता विभाग वापस लेकर उन्हें आवास और OBC विभाग मिला है।
शिव सेना (Shiv Sena) में दादा भुसे को बंदरगाहों के बदले लोक निर्माण विभाग मिला है। संजय राठौड़ को FDA के बदले मृदा एवं जल संरक्षण दिया गया। अब्दुल सत्तार (Abdul Sattar) को कृषि के बदले अल्पसंख्यक मामलों और विपणन का विभाग मिला है।