महाराष्ट्र : संभाजीनगर में दो समुदायों के बीच हुई जबरदस्त हिंसा, पथराव और बमबाजी से दहला इलाका

महाराष्ट्र के संभाजीनगर के किराडपुरा में दो समुदायों के बीच जबरदस्त हिंसा हुई है। किराडपुरा में स्थित राम मंदिर के बाहर रात 12:30 बजे दो नौजवानों के बीच छोटी सी अनबन हुई। इसके बाद कुछ लोग बड़ी तादाद में इकट्ठा हो गए। इसके बाद पथराव शुरू हो गया।

Central Desk
3 Min Read

संभाजीनगर : Maharashtra के संभाजीनगर (Sambhajinagar) के किराडपुरा में दो समुदायों (Communities) के बीच जबरदस्त हिंसा हुई है।

किराडपुरा में स्थित राम मंदिर के बाहर रात 12:30 बजे दो नौजवानों के बीच छोटी सी अनबन हुई। इसके बाद कुछ लोग बड़ी तादाद में इकट्ठा हो गए।

इसके बाद पथराव शुरू हो गया। उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी। बदमाशों ने पुलिस के वाहनों को भी आग लगा दिया। इसके अलावा बमबाजी की घटना भी सामने आई है।

महाराष्ट्र : संभाजीनगर में दो समुदायों के बीच हुई जबरदस्त हिंसा, पथराव और बमबाजी से दहला इलाका- Maharashtra: Tremendous violence between two communities in Sambhajinagar, rocked by stone pelting and bombing

पूरे शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त

फिलहाल स्थिति पर पुलिस ने नियंत्रण कर लिया है और पूरे शहर में पुलिस का कड़ा बंदोबस्त है। पुलिस ने किराडपुरा इलाके में आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

वाहनों में लगी आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां घटनास्थल पर भेजी गई हैं।

महाराष्ट्र : संभाजीनगर में दो समुदायों के बीच हुई जबरदस्त हिंसा, पथराव और बमबाजी से दहला इलाका- Maharashtra: Tremendous violence between two communities in Sambhajinagar, rocked by stone pelting and bombing

मंदिर के बाहर हुई हिंसा

पुलिस के अनुसार ये मामला रात साढ़े 12 बजे का है। बताया जा रहा है कि संभाजीनगर में मंदिर के बाहर हिंसा की शुरूआत हुई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में दोनों पक्षों के लोग इकट्ठा हो गए, और एक दूसरे पर हमला शुरू कर दिया। गाड़ियों को फूंक दिया।

इस दौरान पथराव हुआ और बम भी फेंके गए। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात काबू में करने की कोशिश की। वहां अभी भी इलाके में तनाव है। हालात को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है।

महाराष्ट्र : संभाजीनगर में दो समुदायों के बीच हुई जबरदस्त हिंसा, पथराव और बमबाजी से दहला इलाका- Maharashtra: Tremendous violence between two communities in Sambhajinagar, rocked by stone pelting and bombing

मुस्लिम धर्मगुरु ने लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

हिंसा की घटना के बाद आगजनी वाली जगह पर कुछ मुस्लिम धर्मगुरु पहुंचे। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

इस दौरान स्थानीय MP इम्तियाज जलील खुद औरंगाबाद के किराडपुरा राम मंदिर में पहुंचे और उन्होंने बताया कि राम मंदिर में कोई भी मामला नहीं हुआ है। जो भी घटना हुई है वो राम मंदिर के बाहर ही हुई है।

महाराष्ट्र : संभाजीनगर में दो समुदायों के बीच हुई जबरदस्त हिंसा, पथराव और बमबाजी से दहला इलाका- Maharashtra: Tremendous violence between two communities in Sambhajinagar, rocked by stone pelting and bombing

दो नौजवानों के बीच हुई घटना बड़े झगड़े में हुई तब्दील

संभाजीनगर के पुलिस अधिकारी सीपी का कहना है की दो नौजवानों के बीच हुई घटना बड़े झगड़े में तब्दील हो गई। इसके बाद पत्थरबाजी शुरू हो गयी और पुलिस गाड़ी समेत कई वाहनों में आग लगा दी गई।

पुलिस ने बल प्रयोग कर सभी को हटा दिया है और अभी फिलहाल शांति है। पुलिस ने सभी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

TAGGED:
Share This Article