महि‍मा चौधरी ने बहादुरी से जीता कैंसर से जंग, विग लगाकर सेट पर लौटीं

Central Desk
2 Min Read

पिछले कुछ समय से एक्ट्रेस महिमा चौधरी (Mahima Chaudhary) कैंसर जैसी मुश्किल बीमारियों का सामना कर रही थी।

वैसे तो महिमा चौधरी बेखौफ और बोल्ड पर्सनालिटी (Bold personality) के लिए जानी जाती हैं। उनके कई बहादुरी के किस्से चर्चित हैं।

Mahima Chaudhary bravely won the battle with cancer, returned to the set wearing a wig

अपनी फिल्म द सिग्नेचर (Film The Signature) के लिए अनुपम खेर के साथ लखनऊ में शूटिंग के दौरान महिमा ने बताया कि कैसे उन्होंने कैंसर को हराया है।

उन्होंने बताया कि उनकी बेटी आर्यना स्कूल नहीं जाती थी और घर पर ही उनका देखभाल करने के साथ-साथ ऑनलाइन पढ़ाई (Online study) किया करती थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस वीडियो में महिमा चौधरी ने अपने सिर पर बिग लगाए हुए दिख रही हैं। जिसमें उनका ग्रेस देखते बन रहा है।

Mahima Chaudhary bravely won the battle with cancer, returned to the set wearing a wig

ग्रेसफुल वीडियो

अपनी बेटी के बारे में बात करते (Mahima Chaudhry) हुए महिमा ने कहा, ‘उसने मुझे कहा कि वह घर पर रहेगी क्योंकि वह COVID वायरस को घर आने से जोखिम में नहीं डालना चाहती थी और मैं ठीक हो रही थी।

Mahima Chaudhary bravely won the battle with cancer, returned to the set wearing a wig

इसलिए, वो कोविड के बाद भी स्कूल नहीं गई। महिमा ने बताया, उसने अपनी क्लासेस ऑनलाइन कीं। अब, हम आपके लिए ‘द सिग्नेचर’ के सेट से एक वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें महिमा हमेशा की तरह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

अनुपम (Anupam) उनसे फिल्म का नाम पूछते हैं और वह कहती हैं ‘लास्ट सिग्नेचर’। वह उन्हें फिर से पूछते हैं, कि ‘लास्ट’ शब्द हटा दें और वह ‘सिग्नेचर’ कहती हैं।

शूटिंग पर लौटी ऐक्ट्रेस

फिलहाल महिमा अपनी फिल्म ‘द सिग्नेचर’ (Mahima Chaudhry New Film) की शूटिंग लखनऊ में कर रही हैं। वो किसी भी वक्त वापस मुंबई के लिए उड़ान भर सकती हैं।

क्योंकि जल्द ही उनकी बेटी का जन्मदिन है। महिमा की कैंसर से लड़ाई के बाद इंडस्ट्री (Industry) के कई लोग उनकी हिम्मत की दाद दे रहे हैं।

Share This Article