नई दिल्ली: भारत में महिंद्रा की एसयूवी कार महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) लॉन्च होने को तैयार है। उम्मीद है कि महिंद्रा कंपनी इसे दिवाली के आस पास लॉन्च कर सकती है। इस एसयूवी मॉडल की लंबे वक्त से टेस्टिंग की जा रही है। स्कॉर्पियो 2022 की कई स्पाई इमेज सामने आ चुकी हैं।
अब इस कार की एक नई स्पाई इमेज सामने आई है जिससे इस कार के बारे में काफी जानकारी सामने आई है। स्कॉर्पियो 2022 की इस लेटेस्ट स्पाई इमेज में मिडिल रो में कैप्टन सीट्स इंडिविजुअल आर्म रेस्ट के साथ और फ्रंट फेसिंग थर्ड रो सीट्स दिखाई दीं। यह कार 6/7 सीटर ऑप्शन के साथ आने वाली है।
Toyota Landcruiser LC200 जैसा होगा इंटीरियर
2020 Mahindra स्कॉर्पियो को टेस्टिंग के दौरान हिमाचल में खड़ा देखा गया है। हालांकि इस दौरान यह कार कवर की हुई थी। लेकिन इंटीरियर बिल्कुल स्पष्ट नजर आ रहा था। जिसे देखकर यह अंदाज़ा लगाया गया कि नई Scorpio में शामिल किया गया डेशबोर्ड लेआउट टोयोटा लैंडक्रूजर LC200 से मिलता जुलता है।
इसके अलावा इसमें बड़ी इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, दोनों तरफ बड़े एसी वेंट्स, स्क्रीन के नीचे इंफोटेनमेंट के कंट्रोलर और HVAC सिस्टम, सेंटर कंसोल के नीचे यूएसबी पोर्ट्स, पावर आउटलेट सॉकेट दिया गया है। इसी के साथ स्टीयरिंग व्हील XUV700 जैसा है।
झारखंड विधानसभा : 25 से शुरू हो रहा बजट सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष
नई स्कॉर्पियो में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और कनेक्टिंग फीचर
नई स्कॉर्पियो पहले से ज्यादा स्मार्ट होगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक नई स्कॉर्पियो में डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर दिया जा सकता है। ये फीचर फ्रंट सीट्स पर बैठे पैसेंजर्स को मिलेगा। इसके अलावा नई स्कॉर्पियो में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी का फीचर मिलेगा। जिसके जरिए यूजर अपने स्मार्ट से कार को कनेक्ट कर सकेंगे, साथ ही एप्लीकेशन के जरिए गाड़ी को ट्रैक भी कर सकेंगे।
Mahindra Scorpio 2022 में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और सेफ्टी फीचर्स
नई स्कॉर्पियो में 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है, जो एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो को सपोर्ट करेगा। वहीं स्कॉर्पियो में 360 डिग्री पार्किंग कैमरा मिलेगा, जिसकी मदद से एसयूवी को कम जगह में आसानी से पार्क किया जा सकेगा। वहीं सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो स्कॉर्पियो में 6-एयर बैग्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, स्टैबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट का फीचर मिलेगा।
Mahindra Scorpio 2022 की 4X4 का फीचर
नई स्कॉर्पियो में महिंद्रा थार की तरह स्टैंडर्ड 4X4 का फीचर दिया जा सकता है। स्कॉर्पियो में कई टेरैन मोड्स मिलेंगे। टेरैन मोड्स के जरिए 4X4 फीचर का इस्तेमाल किया सकेगा, वहीं टॉर्क को भी टेरैन के मुताबिक डिस्ट्रीब्यूट किया जा सकेगा। इसके अलावा नई 2022 स्कॉ़र्पियो में ट्विन पॉड एलईडी हेडलैंप्स के साथ प्रोजेक्टर लैंप्स का सेटअप मिलेगा। रिअर में एलईजी टेल लैंप्स होंगे, जिसमें सिक्वेंशियल टर्न इंडीकेटर्स मिलेंगे।
Mahindra Scorpio 2022 की सनरूफ
स्कॉर्पियो में पुश इंजन स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस इंट्री के अलावा इलेक्ट्रिक सनरूफ का फीचर भी मिलेगा। नई पीढ़ी की स्कॉर्पियो में पैनोरैमिक सनरूफ के अलावा 10 स्पीकर साउंड सिस्टम नहीं मिलेगा मिलेगा। स्पाई शॉट्स में पहले ही स्कॉर्पियो में रूफ माउंटेड स्पीकर्स का फीचर का खुलासा हो चुका है।
Mahindra Scorpio 2022 की लॉन्च और प्राइस डिटेल्स
उम्मीद जताई जा रही है कि नई महिंद्रा स्कॉर्पियो को कंपनी इस साल की दूसरी तिमाही में उतार सकती है। वहीं कीमतों की बात करें तो इसके दाम XUV700 के लोअर ट्रिम्स के आसपास ही रखे जा सकते हैं। वहीं यह भी खबरें है कि महिंद्रा मौजूदा स्कॉर्पियो को भी बेचना जारी रखेगी, क्योंकि सिक्य़ोरिटी एस्कॉर्ट्स और छोटे शहरों में अभी भी स्कॉर्पियो की मांग जबरदस्त है।
Mahindra Scorpio 2022 इंजन और गियरबॉक्स
नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर डीजल इंजन का विकल्प मिलेगा, जो पहले ही XUV700 में ऑफर किया जा रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक स्कॉर्पियो के नीचे के वैरिएंट्स में 130 BHP की अधिकतम पावर दी जा सकती है, जो थार में भी दी जा रही है। वहीं 300 NM का टॉर्क आउटपुट और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का फीचर मिल सकता है।
वहीं ऊंचे वैरिएंट्स में 160 से 170 BHP की अधिकतम पावर वाला इंजन दिया जा सकता है। इसमें 360 NM का टॉर्क आउटपुट ऑफर किया जा सकता है।
XUV700 का MX ट्रिम 360 NM टॉर्क के साथ 155 BHP की अधिकतम पावर देता है। वहीं ऊंचे ट्रिम्स में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिए जाने की उम्मीद है।